Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कमलनाथ ने नेताओं को बैठा दिया है घर, खुद पर हावी हो गई है उम्र: डॉ मिश्रा

कमलनाथ ने नेताओं को बैठा दिया है घर, खुद पर हावी हो गई है उम्र: डॉ मिश्रा

कमलनाथ ने नेताओं को बैठा दिया है घर, खुद पर हावी हो गई है उम्र: डॉ मिश्रा
X

ग्वालियर, न.सं.। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 माह के शासन में 15 मिनट के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल नहीं आए। उनको इस क्षेत्र से बू आती थी, इस अंचल के कारण ही कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे और कमलनाथ ने सर्वाधिक उपेक्षा इस अंचल की, अब वह वोट मांगने आ रहे हैं। उनके सामने तो अगर डॉ. सतीश सिकरवार पहुंच जाएं तो वह सतीश सिकरवार को भी नहीं पहचानेंगे, क्योंकि कमलनाथ पर उम्र हावी हो गई है। कमलनाथ ने केपी सिंह, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह सभी को घर बिठा दिया। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अग्रसेन चैराहा मुरार में आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हमारे शिवराज जी हर माह अंचल आते हैं, इस चुनाव की विशेषता यह है कि कांग्रेसी काम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं, हमें गाली देकर वोट मांग रहे हैं। कमलनाथ की सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार थी, बल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, पर्दे के पीछे से सरकार कोई और चला रहा था, डोर किसी और के हाथ में थी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुन्ना भैया भारत माता की जय बोल रहे हैं, यह संगत का फल है, कुछ विदेशी और पाश्चात्य संस्कृति के लोगों ने कांग्रेस की स्थापना की और आज भी कांग्रेस की अध्यक्ष विदेशी है। एक ओर हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने विश्व में भारत माता के माथे को गौरवान्वित किया है, देश में आतंकवाद को खत्म किया है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप मुन्नालाल गोयल जी के पक्ष में मतदान करके, मुन्नालाल गोयल के हाथ मजबूत करके शिवराज के हाथ मजबूत करें। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, धीर सिंह तोमर, जयसिंह कुशवाह, देवेश शर्मा, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, राकेश जादौन आदि उपस्थित थे।

Updated : 12 Oct 2021 11:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top