नारद जयंती समारोह एवं व्याख्यान आज

X
By - स्वदेश डेस्क |29 May 2021 7:28 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। मामा माणिकचन्द वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती जी की जयंती के उपलक्ष्य में जयंती समारोह एवं व्याख्यान का आयोजन आज 30 मई, रविवार को दोपहर दो बजे से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
'कोरोना काल में भीषण चुनौतियां एवं समाधान विषय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लश्कर जिले के संघचालक प्रहलाद सबनानी जी होंगे। जबकि अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष दीपक सचेती जी करेंगे। कार्यक्रम गूगम मीट पर होगा। जिसकी लिंक https://meet.google.com/ooyuypd-ihc है, जिसमें क्लिक करके कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं।
Next Story
