वन्य प्राणियों को जानने 400 बच्चों ने लिया भाग

वन्य प्राणियों को जानने 400 बच्चों ने लिया भाग
X
ये बच्चे हर रविवार चिडिय़ाघर में जाकर श्रमदान व अन्य कार्य करेंगे

ग्वालियर। गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) में शुरू किए गए वन्य प्राणी सप्ताह का रविवार को समापन किया गया। सप्ताह भर आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने के साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस पूरे सप्ताह के दौरान 36 स्कूलों के 400 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और वन्य प्राणियों को और बेहतर तरीके से जानने के लिए डेढ़ दर्जन बच्चों ने वालंटियर्स के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ये बच्चे हर रविवार चिडिय़ाघर में जाकर श्रमदान व अन्य कार्य करेंगे।

रविवार को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण दूत फाउंडेशन की सचिव नीतू बंसल उपस्थित रहीं, वहीं चिडिय़ाघर के प्रभारी डा. उपेंद्र यादव, चिडिय़ाघर क्यूरेटर गौरव परिहार, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ अनुराग गुर्जर, इकरार बेक, आदर्श सिंह चौहान, आर्यन भदौरिया और सौरभ दंडोतिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान क्यूरेटर गौरव परिहार ने कहा कि बच्चों को वन्य प्राणियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्यप्राणी सप्ताह आयोजित किया गया, जिसमें सप्ताह भर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे फोटो व क्विज प्रतियोगिता, बर्ड वाचिंग, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान वन्य प्राणियों के प्रति फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया।

-ये रहे विजेता-

चित्रकला प्रतियोगिता

प्राइमरी ग्रुप-आलिया खान फस्र्ट, तृप्ति शर्मा सेकंड और श्रृष्टि दास थर्ड रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार आराध्या पाटिल और यक्ति गौर को मिला।

मिडिल ग्रुप-ललिता शर्मा फस्र्ट, दिव्या सेकंड और कमला गुर्जर थर्ड रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार स्वाति नागर व निहारिका कुशवाह को दिया।

हायर ग्रुप-प्राची नागर फस्र्ट, पूजा गुर्जर सेकंड और मानसी भदौरिया थर्ड रहीं। प्रोत्साहन अनुराधा गुर्जर व अर्नव जैन को प्रदान किया गया।


क्विज प्रतियोगिता

प्राइमरी ग्रुप-आराध्या मारवाह फस्र्ट, धानी रजक सेकंड और क्रिश नागर थर्ड रहे। प्रोत्साहन हर्ष राइन को मिला।

मिडिल ग्रुप-समीर खान फस्र्ट, दिव्यांशी चौरसिया सेकंड, दिया सिकरवार व दिव्यांशी कुशवाह संयुक्त रूप से थर्ड रहीं। प्रोत्साहन अंश रजक को मिला।

हायर ग्रुप-शिव प्रताप सिंह चौहान फस्र्ट, पुष्कर उचाडिया सेकंड और मानसी भदौरिया थर्ड रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार आदित्य भदौरिया को मिला।

Tags

Next Story