Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दो घण्टे के लिए है नागपंचमी का शुभ मुहुर्त

दो घण्टे के लिए है नागपंचमी का शुभ मुहुर्त

दो घण्टे के लिए है नागपंचमी का शुभ मुहुर्त
X

ग्वालियर, न.सं.। नागपंचमी 25 जुलाई को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी के अनुसार नाग पंचमी का शुभ मुहुर्त सुबह 5.38 से 8.28 बजे (2 घण्टा 43 मिनट) तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नाग पंचमी का दिन कालसर्प दोष दूर करने के लिए श्रेष्ठ होता है। इस दिन सर्पों का पूजन किया जाता है। पूजा करने से जन्म कुंडली में राहु और केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस दिन रवि योग के साथ ही चार ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि अपनी-अपनी राशि में ही रहेंगे। पंचमी तिथि 24 जुलाई दोपहर 2.33 से प्रारंभ होकर 25 जुलाई दोपहर 12.01 बजे तक रहेगी।

काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति:-

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष, पितृदोष व चांडाल दोष है ऐसे जातक इस दिन सर्प शांति के अंतर्गत राहु केतु का जाप, दान व हवन करें। ऐसा करने से इन दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है। वहीं अन्य दुर्गुणों के लिए महामृत्युंजय का मंत्र का जाप करें, जिससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी।

Updated : 21 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top