जीवाजी की व्यवस्थाएं देखने पहुंची नैक की टीम, रेड कारपेट पर हुआ स्वागत

जीवाजी की व्यवस्थाएं देखने पहुंची नैक की टीम, रेड कारपेट पर हुआ स्वागत
X
अच्छी बुरी चीजों को डायरी में नोट करते दिखे सदस्य

ग्वालियर,न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची। चार सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय के प्रशानिक भवन स्थित में कुलपति से चर्चा कर प्रजेंटेशन देखा। इसके बाद दो अलग-अलग टीमों ने विभागों का निरीक्षण किया। नैक की टीम के सदस्य दो दिन यहां रहकर सभी विभागों, प्रशासनिक कार्यालय, गोपनीय विभाग, परीक्षा विभाग, छात्रावास का दौरा करेगी।

टीम के पहुंचने पर कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी, रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी, कुलसचिव डॉ. आरकेएस बघेल, डीआर डॉ.राजीव मिश्रा और सहायक कुलसचिवों ने रेड कारर्पेेट पर उनका स्वागत किया। उसके बाद टीम ने विवेकानंद पार्क पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व ग्रुप फोटो खिंचवाया। इसके बाद टीम के सदस्य दो ई-व्हीकल में बैठकर कैंपस का भ्रमण करते हुए जेयू के प्रशासनिक भवन पहुंचे। वहां कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने टीम को प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद पीयर टीम के चैयरमैन गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल ने टीम को दो भागों ए और बी में बांटा। दोनों टीमों में दो-दो सदस्यों को शामिल किया और स्वयं ने कुलपति सचिवालय में बैठकर मॉनिटरिंग की। यहां बता दें कि यह 29 मार्च तक रूकेगी और जेयू की व्यवस्थाओं को देखेगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही ग्रेड मिलेगी। जीविवि प्रबंधन ए++ ग्रेड मिलने की उम्मीद कर रहा है।

पीयर टीम की ए और बी टीम ने सेंट्रल लाइब्रेरी, साइंस ब्लॉक, डिस्टेंस, पुरात्व, डिस्टेंस, पत्रकारिता, बॉटनी, ज्योतिषविज्ञान और एक्सटेंशन सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग के बारे में विस्तार से जानने के लिए प्रजेंटेशन देखा और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और कर्मचारियों के अलावा छात्रों से भी संवाद किया और क्रॉस सवाल किये। जिन विभागों में परीक्षा आयोजित हो रही थीं, वहां वह प्रजेंटेशन देखकर वापस लौट गए। टीम के सदस्यों को विभागों में अच्छी-बुरी जो चीजें दिखाई दे रही थीं, वह कुछ बोलने की जगह उन्हें अपनी डायरी में नोट कर रहे थे।

टीम में ये है शामिल

- डॉ. हेमंत देशमुख डायरेक्टर संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी

- डॉ.श्रीमथी एस माया प्रोफेसर मनिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन मनिपाल

-डॉ. संजीव भानावत डायरेक्टर यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर

- डॉ. सुभाष चंद्र रॉय चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मीठापुर, पटना

टीम ने अपने हिसाब से किया मूल्यांकन

नैक की टीम ने पहले दिन अपने हिसाब से विश्वविद्यालय का दौरा किया। सूत्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो कार्यक्रम बना रखा था, नैक की टीम ने उस कार्यक्रम की जगह विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों को चौंकाते हुए अपने हिसाब से विश्वविद्यालय का दौरा किया और मौके पर स्थिति देखते हुए उसका मूल्यांकन किया।

Tags

Next Story