महंत रामेश्वरदास जी की पुण्यतिथि पर हुआ सांगीतिक सुंदरकाण्ड का पारायण

महंत रामेश्वरदास जी की पुण्यतिथि पर हुआ सांगीतिक सुंदरकाण्ड का पारायण
X
उनकी पुण्यतिथि पर सिद्धपीठ श्रीगंगादास जी की बड़ी शाला में सुंदरकाण्ड का सांगीतिक पारायण किया गया।

ग्वालियर। शहर के प्राचीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला के सत्रहवें महंत श्री रामेश्वरदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर शनिवार को संगीतमयी सुंदरकांड का पारायण किया गया।

रामायण प्रेमी शरद भारद्वाज ने बताया है कि सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला के सत्रहवें पीठाधीश्वर श्री महंत परमपूज्य रामेश्वरदास जी महाराज पुण्यात्मा थे । उन्होंने गंगादास जी की शाला और भदावना धाम सहित अनेक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। आज उनकी पुण्यतिथि पर सिद्धपीठ श्रीगंगादास जी की बड़ी शाला में सुंदरकाण्ड का सांगीतिक पारायण किया गया। इसके लिए आगरा, बरेली, कानपुर और ग्वालियर के कलाकारों ने सुंदरकांड का पारायण किया। शाला के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी के सानिध्य में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tags

Next Story