म्यूजिकल मंथन नाईट का हुआ आयोजन, गायकों ने बांधा ऐसा समा की झूम उठे श्रोता

म्यूजिकल मंथन नाईट का हुआ आयोजन, गायकों ने बांधा ऐसा समा की झूम उठे श्रोता
X
कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले विशाल संधू को पंक्चुअलिटी गिफ्ट दिया गया

ग्वालियर। म्यूजिकल मंथन स्टारमेकर फैमिली का संगीतमय कार्यक्रम रविवार को एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सबसे पहले माँ सरस्वती का पूजन किया गया।

कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे तेरी आंख्यां का यो काजल, याद आ रहा है तेरा प्यार पर श्रोताओं ने शानदार डांस प्रस्तुत किया। गायकों ने यह जमी गा रही है, मंजिले अपनी जगह, दो बातें हो सकती हैं, दिल तो है दिल का ऐतबार, आने से उसके आए बहार, परदेसियों से ना अखियां मिलाना, है तेरे साथ मेरी वफा, प्यार तो होना ही था, जरा हौले हौले चलो मोरे साजना, यह दुनिया यह महफिल, मेरे लिए तू बनी तेरे लिए मैं, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, ऐसे ना देखो मुझे, मैं शायर तो नहीं, इस कदर प्यार है, मैं जट यमला पगला दीवाना, जब कोई बात बिगड़ जाए और घोड़े पर क्यों सवार है जैसे गानों को गाकर समां बांधा।

पंक्चुअलिटी गिफ्ट

कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले विशाल संधू को पंक्चुअलिटी गिफ्ट दिया गया! मध्यांतर में सभी गायकों को म्यूजिकल मंथन परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में साउंड नरेन्द्र शर्मा एवं रोनी द्वारा, रिकॉर्डिंग एडमिन अमर पाठक एवं ओपी द्वारा, टेक्निकल सपोर्ट दीपक मिश्रा एवं एडमिन राहुल शर्मा द्वारा और कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संयोजक पारुल मिश्रा द्वारा किया गया।

ये हुए शामिल -

कार्यक्रम में लोकेश गोले, विष्णु सोनी, विशाल संधू, शैली शर्मा, सतीश अग्रवाल, संजय चौरसिया, संतोष पांडे, रमेश प्रजापति, प्रदीप मिश्रा, नीरज मिश्रा, ज्ञान वर्मा, बनवारी लाल, नरेंद्र शर्मा, मंजू शर्मा, पूनम त्रिपाठी, अमर पाठक, राहुल शर्मा, दीपक मिश्रा, सुजाता यदुवंशी एवं ग्रुप संयोजक पारुल मिश्रा शामिल हुए।

Tags

Next Story