Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 18 दिन बाद चालू हुआ म्यूजिकल फांउटेन, आज से सैलानी ले सकेंगे आनंद

18 दिन बाद चालू हुआ म्यूजिकल फांउटेन, आज से सैलानी ले सकेंगे आनंद

18 दिन बाद चालू हुआ म्यूजिकल फांउटेन, आज से सैलानी ले सकेंगे आनंद
X

ग्वालियर, न.सं.। 18 दिन पहले कटोराताल स्थित वीर सावरकर सरोवर को साफ-सफाई के लिए बंद कर दिया गया था। शनिवार को स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर की मौजूदगी में वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) की सफाई के बाद यहां लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन को चालू कर दिया गया। शनिवार शाम को इसका ट्रायल शो भी किया गया। रविवार से यहां पर सैलानी भी शो का आनंद ले सकेंगे।

यहां बता दे कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कापोर्रेशन ने 28 अप्रैल 2018 को 2.17 करोड़ की लागत से कटोराताल के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन कराया था। लेकिन कटोराताल में ठेकेदार फर्म द्वारा पानी के लीकेज रोकने के लिए फर्श को उखाडक़र क्रेजी (सीमेन्ट काले पत्थर का मिश्रण) किया गया और उसके ऊपर ग्लास व -फ्लोर टाइल्स की जगह वॉल टाइल्स लगा दी गई। फ्लोर निर्माण के गुणवत्ता हीन होने के साल भर बाद पानी भरने से पहले कई जगह टाइल्स उखडऩे, टूटने जैसी कई शिकायते स्मार्ट सिटी अधिकारियों को मिली थी। सेंट फ्लिटर प्लांट न लगाने पर बार बार पानी गंदा भी हो रहा था।शनिवार को फाउंटेन के परीक्षण के दौरान इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सहित कटोराताल में फाउंटेन लगाने वाली कंपनी के अधिकारी कमल गुप्ता भी मौजूद थे।

Updated : 18 Dec 2022 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top