ग्वालियर :संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कथक विभाग ने फेसबुक लाइव की माध्यम से व्याख्यान किया आयोजित

ग्वालियर :संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कथक विभाग ने फेसबुक लाइव की माध्यम से व्याख्यान किया आयोजित
X

ग्वालियर। कोरोना महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते सभी विश्विद्यालयों में वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन पढाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज "अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर राजमनसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय के कथक नृत्य विभाग द्वारा व्याख्यान और वर्कशॉप का आयोजन फेसबुक लाइव के माध्यम से आर.एम.टी पेज पर किया गया।

इस ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम में पहल व्याख्यान पद्म श्री से शोभना नारायण ने दिया। जिन्होंने इस कला का प्रचार विदेशों में भी किया है। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्र-छत्राओं को हाव-भाव रस आदि की सुंदरता के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नृत्य किस तरीके से माध्यम बनता है किसी के योग कि किसी के जीवन के जीने के तरीके की किसी के कार्य की , और नृत्य के साथ हम बाकी चीजों को भी कर सकते हैं।





दूसरा व्याख्यान दिल्ली कथक केंद्र के कत्थक गुरु राजेंद्र गंगानी जी ने दिया। जिसमें उन्होंने उठान की सुंदरता के बारे में बताया और साथ ही कथक नृत्य में ताल और लय के महत्व को समझाया।उन्होंने बताया की बिना ताल लय के कथक नृत्य अधूरा है। उन्होंने दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बहुत ही सुंदर तरीके से बताया। साथ ही उन्होंने हमें गत भाव परनें बताइए जो आने वाले समय में कथक नृत्य के विद्यार्थियों को बहुत सहायता मिलेगी। व्याख्यान के बाद कथक नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ अंजना झा द्वारा दोनों गुरुओं का आभार व्यक्त किया गया ।

कथक नृत्ययोत्सव-

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर व्यख्यान कार्यक्रम के बाद फेसबुक लाइव के माध्यम से "कथक नृत्ययोत्सव "मनाया गया। जिसमें एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर और एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं चंचल कुमारी ,पूजा मांडिल, संदीप तिवारी ,सीना बाजपेई खुशबू मेहरा ,जानवी अग्रवाल ने फेसबुक लाइव पेज के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने तराने ,सरगम को प्रस्तुत किया ।





Tags

Next Story