आचार संहिता लगते ही पोस्टर-बैनर हटाने में जुटा नगर निगम अमला

आचार संहिता लगते ही पोस्टर-बैनर हटाने में जुटा नगर निगम अमला
X
आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम का अमला शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने की कार्रवाई में जुट गया है

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम का अमला शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने की कार्रवाई में जुट गया है। निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर मदाखलत अमले द्वारा सम्पत्ति विरुपण नियम के तहत बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे हैं। निगम के मदाखलत अमले द्वारा आचार संहिता जारी होने के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पर सम्पत्ति विरुपण की कार्रवाई की गई।

स्टेशन चौराहा, पड़ाव चौराहा, फूलबाग चौराहा, गुरूद्वारा चौराहा, नदी गेट चौराहा, इंदरगंज चौराहा, दौलतगंज होते हुये महाराज बाड़ा, हेमू कालानी चौक, के.आर.जी. चौराहा, जे.ए.एच. चौराहा, मेडीकल सभागार, चेतकपुरी, राजमाता सिंधिया चौराहा, गोला का मंदिर चौराहा, बारादरी चौराहा, 7 नम्बर चौराहा, किलागेट, थाटीपुर चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों से होर्डिंग व बैनर हटाए गए।

Tags

Next Story