Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सम्पत्तिकर व जलकर को लेकर नगर निगम हुई सख्त, कर जमा नहीं करने वालों की संपत्ति की होगी कुर्की

सम्पत्तिकर व जलकर को लेकर नगर निगम हुई सख्त, कर जमा नहीं करने वालों की संपत्ति की होगी कुर्की

कटेगा नल कनेक्शन, दुकानों पर लगेंगे ताले

सम्पत्तिकर व जलकर को लेकर नगर निगम हुई सख्त, कर जमा नहीं करने वालों की संपत्ति की होगी कुर्की
X

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम की ओर से वित्तीय वर्ष में अभियान चलाकर बकाया जलकर व सम्पत्तिकर की वसूली की जा रही है। लेकिन अब भी कई ऐसे लोग है जिन्होंने ने निगम में कर जमा नहीं कराया है। ऐसे में अब नगर निगम ने संपत्ति कुर्की के साथ नल कनेक्शन काटना शुरु कर दिए है। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों के नाम विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने बताया कि अब प्रतिदिन बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।

इन पर बकाया है जलकर

  • -वार्ड 35 में बालकिशन पाल / रामचरण बृजविहार कालोनी (डेयरी) के 102933.35 बकाया
  • -कृष्ण शिवहरे / हीरालाल नई सडक़ खिलोना होटल के 58758.35 बकाया
  • -वार्ड 37 में बानो / सिकंदर, निम्बाह जी की खोह के 36629.00 बकाया
  • -राजे खां / जहीस खां, निम्बाह जी की खोह के 37387.00 बकाया
  • -वार्ड 38 में चन्नू / श्रीराम, तोता की बगीया गोल पहाडिय़ा के 35506.00
  • -वार्ड 39 में गिरधारी लाल / गोपाल दास वैश्य बाई साहब की परेड के 101762.00
  • - वार्ड 41 में भागीरथ / शंकरलाल शिन्दे का बाडा के 136738.30 बकाया,
  • -वार्ड 42 में संतोष कुमार मालिया शांता लोक अपार्टमेन्ट 39179.00 बकाया,
  • -वार्ड 43 में मुकेश गुप्ता, मीनाक्षी होटल नई सडक़ के 50711.00 बकाया
  • -घनश्याम दास सिंघल चिटनिस की गोठ के 169924.60 बकाया
  • -वार्ड 49 में राजेन्द्र सिंह / बावू सिंह, नयापुरा के 37091.00 बकाया
  • वार्ड 51 में श्री अमर सिंह / देवराम हैदरगंज के 166407.00 बकाया

एमके सिटी में बिल्डर की सम्पत्तिकर पर लगाया ताला

संपत्ति कर अमले ने शनिवार को सिरोल रोड स्थित एमके सिटी कॉलोनी में बिल्डर की प्रॉपर्टी पर बकाया 33 लाख 32 हजार रुपए का संपत्ति कर जमाना करने पर बिल्डर की प्रॉपर्टी पर ताला लगाया गया। उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान सहायक संपत्ति कर अधिकारी सत्येंद्र सिंह भदोरिया, शैलेंद्र सिंह चौहान सहित संबंधित कर संग्रहक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इनकी सम्पत्ति पर भी लगाया ताला

-जे पी इंडस्ट्रीज पर 8.85 लाख

-सखा विलास कॉलोनी में आलोक बंसल 82 हजार रुपए

इनका कहना है

जितने भी बड़े बकायदार है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। जो लोग सम्पत्तिकर जमा नहीं करेंगे उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

एपीएस भदौरिया

उपायुक्त

Updated : 19 March 2023 12:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top