विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे निगमायुक्त

विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे निगमायुक्त
X
निरीक्षण के दौरान नगर निवेशक पवन सिंघल, सहायक नगर निवेशक महेंद्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सिटी सेंटर स्थित कैप्टन रूप सिंह पार्क का निरीक्षण कर पार्क में किए जा रहे सौंदर्य करण के विभिन्न कार्यों को देखा और पार्क में आवश्यक कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिए।

निगम आयुक्त श्री सिंह ने ओहदपुर स्थित हिल व्यू कॉलोनी एवं तुरारी स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों कॉलोनी में नाली इत्यादि के आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिटी सेंटर स्थित कैप्टन रूप सिंह पार्क में किया जा रहे हैं सौंदर्य करण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए पार्क में एक्यूप्रेशर वाली टाइल्स लगाने एवं फाउंटेन तथा पेड़ों में लाइटिंग इत्यादि का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निवेशक पवन सिंघल, सहायक नगर निवेशक महेंद्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story