मुख्यमंत्री कल दतिया मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

X
By - Vikas Yadav |14 Jun 2018 1:03 PM IST
Reading Time: मुख्यमंत्री कल दतिया मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री कल दतिया मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
भोपाल,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान15 जून को दतिया में नव-निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। दतिया के विकास में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होना एक महत्वपूर्ण आयाम है। जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से दतिया में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा हुआ है। भारत सरकार ने मेडिकल कॉलेज में प्रथम शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के संबंध में औपचारिक अनुमति भी प्रदान कर दी है। अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 100 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की गई है। मेडिकल काउंसिल की कार्यकारिणी समिति ने इसके लिए यथा समय आवश्यक अनुमोदन कर दिया था।
Next Story
