MP ग्वालियर: 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे शाह

ग्वालियर: ग्वालियर के विकास से जुड़े 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन अब जल्द होने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय ग्रोथ समिट का उद्घाटन करने जा रहे हैं वह 25 दिसंबर की सुबह 11:30 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसी दौरान अमित शाह ग्वालियर व्यापार मेले का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे।
मंत्री राकेश सिंह ने कहा
राकेश सिंह ने कहा कि अमित शाह 25 दिसंबर को ही दोपहर 2:40 बजे रीवा पहुंचेंगेए जहां वे कृषि समागम और किसान सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही वे गौवंश विहार को देखने जाएंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल पर प्रदर्शनीप्रदर्शनी प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल पर आधारित होगी। इसमें उनके जन्म से लेकर अंतिम सफर तक की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं और जीवन से जुड़े लम्हों का उल्लेख किया जाएगा। प्रदर्शनी को छह खंडों में बांटा गया है जिसमें एक खंड विशेष रूप से अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगा। गौरतलब है ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक शहर है। उनका पैतृक निवास आज भी यहां मौजूद हैए जहां एक लाइब्रेरी संचालित है। माना जाता है कि उन्होंने यहीं से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी ग्वालियर से उनका जुड़ाव हमेशा बना रहा।
