सांसद शेजवलकर ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में तेज गति लाने की मांग की

ग्वालियर,न.सं.। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास और विस्तार को तेज गति देने की मांग की। रेल मंत्रालय ने उपरोक्त आग्रह पर सांसद शेजवलकर को आश्वस्त किया है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का विकास और विस्तार की कार्ययोजना तेज गति से गतिशील है और कार्य भी शीघ्रातिशीघ्र शुरू हो जाएगा।
सांसद ने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से रेल मंत्री से ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के विस्तार व आधुनिकीकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगते हुए अपने प्रश्न में उल्लेख किया था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का विकास और विस्तार कर इसे हवाई अड्डों जैसी सुविधाओं से युक्त करने की योजना का कार्यान्वयन भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम द्वारा यह कार्य पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) आधार पर किया जाना है। यह 240 करोड़ रुपए की योजना गत तीन वर्षों से अधिक समय से आकार ले रही है। इस योजना के कार्यान्वयन में गति लाने की आवश्यकता है।
