ऊर्जामंत्री ने विशेष अंदाज में मनाया PM का जन्मदिन, मुक्तिधाम पर की सफाई

ग्वालियर। अपने खास अंदाज के लिए चर्चित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। मंत्री तोमर शुक्रवार सुबह चंदननगर मुक्तिधाम पहुंचे और वहां साफ-सफाई की। उन्होंने मुक्तिधाम में झाडू लगाने के साथ ही फावड़े से मलबा भी हटाया।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार सुबह चंदननगर मुक्तिधाम पहुंचे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने यहां सबसे पहले झाड़ू लगाकर सफाई की। बाद में बारिश के कारण सड़ रहे कचरे कों फावड़े की मदद से एकत्रित करके फिंकवाया गया। सफाई अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक भी शामिल हुए।
डेंगू से बचाव की दी समझाईश -
ऊर्जा मंत्री ने स्थानीय निवासियों को समझाईश दी कि वर्तमान में डेंगू मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है। इसलिए अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई रखें, जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। वहीं घर में साफ पानी कहीं भी जमा नहीं होने दें, केवल सुरक्षा उपाय अपनाकर ही डेंगू से बचा जा सकता है। मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त रहे, इसी को ध्यान में रखकर आज मुक्तिधाम में सफाई अभियान चलाया गया है।
