ट्रेक्टर-टेंकर में घुसी मोटरसाइकिल युवक की झुलसकर मौत

ट्रेक्टर-टेंकर में घुसी मोटरसाइकिल युवक की झुलसकर मौत
X
पिता को ग्वालियर लेने आते समय हुई दुर्घटना

ग्वालियर। पिता को ग्वालियर लेेने जा रहे बेटे की रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। सडक़ किनारे खड़े ट्रेक्टर-टेंकर से युवक की मोटर साइकिल इतनी जोर से टकराई कि उसके परखच्चे उड़ गए और पेट्रोल की टंकी फटने से आग लग गई। युवक का शव आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को विच्छेदन गृह भेज घटना की जांच प्रारंभ कर दी।





बिजौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ककरानी निवासी विकास गुर्जर 18 वर्ष रात आठ बजे के करीब अपने पिता को ग्वालियर लेने के लिए मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एनक्यू 2077 से आ रहा था। विकास अभी चितौरा रोड़ बिल्हेटी पुल के पास पहुंचा ही था तभी उसकी मोटर साइकिल सडक़ पर खड़े ट्रेक्टर से टकरा गई। ट्रेक्टर में पीछे पानी का टेंकर लगा हुआ था। बताया गया है कि विकास की गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि टेंकर से मोटर साइकिल टकराते ही उसका सिर टकराकर लहुलुहान हो गया और गाड़ी की पेट्रोल की टंकी फट गई। पेट्रोल के सडक़ पर गिरते ही उसने आग पकड़ ली और फिर देखते ही देखते मोटर साइकिल में आग लग गई। आग की चपेट में विकास भी आ गया। टक्कर इतनी विभत्स थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिजौली थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि युवक की गाड़ी की गति काफी तेज थी और सडक़ पर उसे अंधेरे में खड़ा हुआ टेंकर और ट्रेक्टर नहीं दिख सका। पुलिस ने रवि गुर्जर की शिकायत पर आरोपी टे्रक्टर के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हेलमेट में टूटकर टेंकर से चिपका

विकास मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाया था। जिस समय उसकी गाड़ी पानी के टेंकर से टकराई उसके हेलमेट के टुकड़े हो गए और आगे लगा हुआ कांच टेंकर में चिपक गया। गाड़ी भी आग की चपेट में आकर खाक हो गई है।

सडक़ पर चल रहा है निर्माण

इस समय बिल्हेटी के पास सडक़ निर्माण चल रहा है पानी का टेंकर ट्रेक्टर के साथ अंधेरे में सडक़ पर ही खड़ा हुआ था। बताया गया है कि पीछे टेंकर में लोहे का जाल भी लगा हुआ था उसी में विकास उलझ गया था जिससे वह गिर गया। सडक़ पर वाहनों को इस तरह से छोडऩा किसी की जान पर भारी पड़ जाता है।

इनका कहना है

पानी के टेंकर से टकराकर युवक की मौत हो गई है। दुर्घटना में गाड़ी में आग लग गई थी। सडक़ दुर्घटना की जांच की जा रही है।

संतोष पटेल

बेहट एसडीओपी

Tags

Next Story