एयरफोर्स अफसर, मोमोज बेचने वाला सहित 05 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संकट ने एक मोमोज बेचने वाले को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मोमोज व्यापारी के संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है इस व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोग अपनी जाँच अवश्य कराये।
दरअसल, आज जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स में शहर में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें जट्टी की लाइन बिरला नगर निवासी कोरोना बेचने वाले युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति गोला का मंदिर पर जीतू हॉट मोमोज एवं सीपी कॉलोनी मुरार में देहली हॉट मोमोज के नाम से ठेला लगाता है। जिसके बाद कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति हॉट मोमोज का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच जिला चिकित्सालय मुरार में आवश्यक रूप से करा लें। मोमोज व्यापारी के संपर्क में आये व्यक्ति जांच के लिए डॉ. राजावत के मोबा. 9893099370 पर भी संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित -
इसके अलावा द्वारकापुरी में स्थित एक एनक्लेव में रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है की इस व्यक्ति की किसी प्रकार की कॉन्टेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री नही मिली है। मुरार स्थित कालपी ब्रिज कॉलोनी के पास रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।जो दिल्ली में काम करता था। वह शनिवार को ही वापिस लौटी थी।
वहीँ महाराजपुरा एयरफोर्स कॉलोनी में रहने वाले एक जूनियर वारंट ऑफिसर भी संक्रमित मिले है। पिछले दिनों वह हैदराबाद से अजमेर होते हुए वापस ग्वालियर लौटे थे।लौटने के बाद वह आइसोलेट हो गए थे। थाटीपुर के सुरेश नगर में रहने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला है । इस व्यक्ति ने गाजियाबाद से लौटने पर जांच कराई थी।
