विधायक पाठक ने पर्चा भरने के बाद शुरू किया प्रचार अभियान

विधायक पाठक ने पर्चा भरने के बाद शुरू किया प्रचार अभियान
X
विधायक श्री पाठक ने रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुनाव का आधिकारिक शंखनाद किया। उनके प्रस्तावक और समर्थक ललिता फालके व देवी सिंह कुशवाह रहे। विधायक श्री पाठक ने रोकडिय़ा सरकार हनुमान मंदिर एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया। विधायक श्री पाठक के साथ कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, इब्राहिम पठान आदि उपस्थित थे। शाम को उनका प्रचार अभियान रोकडिय़ा सरकार मंदिर से शुरू हुआ जो छत्री मंडी रोड से जनकगंज डिस्पेंसरी, रावलदास की दुकान वाली रोड, चावड़ी बाजार चौराहा से चावडी बाजार गली नंबर 2, खासगी बाजार चौराहा, मोटे गणेश जी मंदिर वाली गली, गांधी मार्केट से होते हुए चावड़ी में समाप्त हुआ।

Tags

Next Story