विधायक मेडिसिन बैंक देगी लोगों को नि:शुल्क दवाएं : पाठक

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने विधायक मेडिसिन बैंक की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि अब लोगों को नि:शुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और आज के युग में इन दोनों पर अत्यधिक राशि खर्च होती है इस कारण समाज का गरीब तबका इन दोनों क्षेत्र में उच्च स्तरीय सुविधाओं से वंचित रह जाता है इसीलिए अब नि:शुल्क स्टेशनरी उपलब्ध कराने के बाद अब हमने एक नया कदम उठाया है जिसके तहत लोगों को अब नि:शुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाई जाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री पाठक ने अपने परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के क्रम में सोमवार को वार्ड 55 में परिजन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके तहत मुर्गी फार्म, गुढ़ी, मेवाती मोहल्ला, पिछोरों की पहाडिय़ा, न्यू वकील कॉलोनी, पुरानी वकील कॉलोनी, गुड़ा गुड़ी का नाका, प्रजापति मोहल्ला, ईश्वर बिहार कॉलोनी में अपने परिजनों से मिलते हुए जैन मंदिर पहुंच कर परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।
