विधायक महापौर ने कई वार्डों में किया जनसंपर्क

विधायक महापौर ने कई वार्डों में किया जनसंपर्क
X

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सुबह 8 बजे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मैना वाली गली हनुमान मंदिर कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा शुरू हुई। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 30 के बलवंत नगर, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने वार्ड 24 के शिवाजी पार्क से इसके साथ ही सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने भी कई क्षेत्रों में हर घर हर मतदाता से मिलकर जनसंपर्क किया।

यात्रा के दौरान विधायक डॉ. सिकरवार ने आमजनों से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश का हर निवासी भाजपा द्वारा किये गए भ्रष्टाचार से परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। मंहगाई की मार ने गरीब की थाली ,खाली कर दी है। आज मध्यप्रदेश का लाखों युवा बेरोजगार है और राशन दुकान से मिलने वाला राशन गरीब को समय पर नहीं मिल रहा है। यहां तक भाजपा सरकार के राज में मंत्रियों और अफसरों ने स्कूल में मिलने वाले मिड-डे मिल और पोषण आहार तक डकार गए।

Tags

Next Story