पीतांबरा डिफेंस कोचिंग सेंटर पर बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपी फरार

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में हजीरा थाना अंतर्गत काले रंग की कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने एक कोचिंग सेंटर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करते ही युवक मौके से फरार हो गए। कोचिंग दसंचसलसक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी में आपको बता दें की हजीरा थाना क्षेत्र में यादव धर्म कांटे के पास झलकारी बाई कॉलेज के पीछे पीतांबरा डिफेंस अकादमी को सुनील राजपूत संचालित करते हैं । उनके यहां अग्निवीर की तैयारियों के लिए छात्रों को पढ़ाया जाता है। अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे एक आरोपी छात्र सुधीर गुर्जर उर्फ़ गोलू निवासी मुरैना ने पूर्व में कोचिंग ली थी, लेकिन उसने बीच में कोचिंग आना छोड़ दिया था। इसके बाद वह गुरुवार दोपहर को कोचिंग पहुंचा था और उसने दिन के बैच में पढ़ने की बात कही, लेकिन कोचिंग संचालक ने उसे सीट फुल होने की बात कहकर शाम के बीच में आने के लिए कहा। इसी बात को लेकर छात्र भड़क गया एवं सुबह हुए विवाद के बाद देर शाम को छात्र अपने कुछ साथियों विजय एवं दीपक के साथ एक काले रंग की कार में सवार होकर वहां आया और उसने वाद विवाद के बीच कोचिंग परिसर में ही कट्टा लहरा दिया। इसके बाद जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो वह बाहर निकल कर हवाई फायरिंग करके भाग गया। फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस हवाई फायर करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
इन्होने कहा
मामले की जानकारी में हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने पूछताछ में बताया की कल शाम आरोपियों के द्वारा पीताम्बरा कोचिंग के बाहर गोली चलाकर दहशत फैला दी। जिसके बाद कोचिंग संचालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। एवं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
