Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अमृत योजना के तहत नए पार्क का हुआ निर्माण, ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

अमृत योजना के तहत नए पार्क का हुआ निर्माण, ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

अमृत योजना के तहत नए पार्क का हुआ निर्माण, ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण
X

ग्वालियर। अमृत योजना के तहत कांचमिल में नए पार्क का निर्माण किया गया है।सर्वसुविधायुक्त इस पार्क में ओपन जिम, महिलाओं के लिए अलग से जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूले, बेडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, आकर्शित फांउटेन लगाया गया है। इन सब खुबियों के कारण ग्वालियर शहर का इकलोता ऐसा पार्क है जहां आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया गया है। ये बात प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांचमिल स्थित नवीन पार्क के लोकार्पण के अवसर पर कही।

उन्होंने पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि शहर का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां नोनिहाल, बुजुर्ग व महिलाओं के घूमने व जिम के साथ-साथ पक्षीयों के दाना-पानी की सारी व्यवस्थायें पार्क में की गई हैं। इस पार्क में पक्षीयों के लिए दानापानी क्षेत्र, मंदिर, गपशप पॉइंट, वाटर फाउन्टेन, बॉलीवॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट, सेड पिट, गार्ड रूम, पेयजल सुविधा, लेडीज जिम, ग्रीन एरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, एक्यूप्रेसर पाथवे, ओपन जिम, पाथवे, ग्रीन एरिया, सौफट पाथवे सैल्फी पॉइंट एवं एक बडा मंच जहां आप सामाजिक, धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की तिकोनिया पार्क को भी जीर्णोद्धार कर आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर पार्क का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही मनोरंजनालय को भी भव्य पार्क के रूप में विकशित किया जा रहा है। साथ ही एक ओडीटोरियम बनेगा जहां एक हजार नागरिक बैठकर खेल का आनंद ले सकेगें। नौनिहालों के खेलने के लिए 10 करोड़ की लागत से ट्रीपल आईटीएम के सामने खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि श्मशानघाट का 70 लाख की लागत से जीर्णोउत्थान किया जा रहा है।





Updated : 23 Sep 2020 1:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top