ऊर्जा मंत्री ने 4 विद्युत कर्मचारियों को किया निलंबित, जानिए मामला

सागर/वेब डेस्क। मप्र के सागर जिले में विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है की की किसी महिला के घर से विद्युत कर की वसूली के लिए गए कर्मचारियों ने अभद्रता करते हुए उससे बिल वसूलने का जबरदस्ती प्रयास किया था।
जानकारी के अनुसार मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को अवैध ढंग से विद्युत बिल वसूली करने के आरोप में उन्हीं निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें की सागर जिले में एक महिला के द्वारा बिजली का बिल न भर पाने को लेकर बिल की वसूली करने पहुंचे लोगों ने उस महिला के साथ अभद्रता करते हुए उसके घर से विधुत बिल की वसूली के बदले घरेलु सामान जब्त कर अपने साथ ले गए। मप्र के ऊर्जा मंत्री को पता चलते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
