MP Election : मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दाखिल किया नामांकन, कहा - प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दाखिल किया नामांकन
ग्वालियर। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश भर में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने का क्रम शुरू हो गया है।इसी कड़ी में आज ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मप्र सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने आज सोमवार को ग्वालियर के कलेक्ट्रेट पहुंचकर 14-ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा की जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से पूरी तरह खरा उतरूंगा।कांग्रेस की चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप में चुनौती है हमारे लिए नहीं है। इस दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित रहे।
नामांकन के लिए विधानसभा वार व्यवस्था -
बता दें कि ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए कलेक्टर कार्यालय में में नामांकन पत्र लेने और भरकर जमा करने की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर की गई है। यहां सभी 6 विधानसभाओं के नामांकन अलग-अलग कमरों में भरे जा रहे है। , शनिवार को पहले दिन ग्वालियर विधानसभा से केवल 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया, रविवार को अवकाश के कारण ये प्रक्रिया बंद रही।
