Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एमआईसी की बैठक 19 को, चंबल नदी और कोतवार बांध पर होगी चर्चा

एमआईसी की बैठक 19 को, चंबल नदी और कोतवार बांध पर होगी चर्चा

एमआईसी की बैठक 19 को, चंबल नदी और कोतवार बांध पर होगी चर्चा
X

ग्वालियर। मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन 19 फरवरी को बाल भवन स्थित टीएलसी बैठक कक्ष में दोपहर 12 बजे से महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में 11 बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। जिसमें सबसे अहम चंबल नदी और कोतवार बांध से रोज 150 एमएलडी पाने लाने के प्रोजेक्ट में मैसर्स जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन गुजरात और मैसर्स इनविराड प्रोजेक्ट्स कानपुर के 458.68 करोड़ रुपए के निविदा आफर और पांच साल तक 16.12 करोड़ रुपए तक संचालन एवं संधारण की वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा होगी।

इसके अलावा हुरावली स्थित 23 बीघा जमीन पर और सागरताल स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट के नजदीक व्यवसायिक एवं आवासीय परिसर तैयार करने की दो परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने और टेंडर बुलाने की स्वीकृति का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके अलावा बैठक में पर्यटन एवं हेरिटेज की दृष्टि से महाराज बाड़ा और थीम रोड पर नए होर्डिंग, यूनिपोल, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। एजेंडा में गालव विश्रांति गृह में तीन साल के लिए लाइट, टैंट और साउंड का ठेका देने के लिए नई आफसेट राशि निर्धारित करने और आफर मंगाने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेड पार्किंग, रेता-भूसा, गिट्टी सहित झांसी रोड बस स्टैंड अनुरक्षण शुल्क वसूली के लिए आफसेट राशि निर्धारित करने और तीन साल के लिए आफर आमंत्रित करने की स्वीकृति के प्रस्ताव को भी जोड़ा गया है। नगर निगम की कार्यशाला में पुराने मोटर पाट्र्स, लोहा स्क्रेप सहित जनकार्य विभाग में मौजूद लोहे और प्लास्टिक ड्रम व पीएचइ विभाग से मिली पुरानी मोटर व स्क्रैप की नीलामी लगभग 40.69 लाख रुपए में भारत सरकार की फर्म एमएसटीसी के माध्यम से करने पर भी चर्चा होगी। कार्यशाला में लगभग 1.85 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत के 192 वाहनों नीलामी के साथ ही मुरार छावानी बोर्ड से नागरिक क्षेत्र को अलग कर निगम में शामिल करने पर भी निर्णय लिए जाएंगे।

Updated : 16 Feb 2024 12:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top