Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर से इटावा के बीच जल्द चलेगी मेमू ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग्वालियर से इटावा के बीच जल्द चलेगी मेमू ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग्वालियर से इटावा के बीच जल्द चलेगी मेमू ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
X

ग्वालियर। ग्वालियर से इटावा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय जल्द ही इस रूट पर मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए आज शेड्यूल जारी कर दिया गया। फ़िलहाल इस ट्रेन के शुरू होने की तारीख सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है की इस माह के अंत तक ये ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी।

उत्तर मध्य रेलवे इलाहबाद मंडल ने आज इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार ये ट्रेन ग्वालियर-इटावा के बीच वाया भिंड होते हुए चलेगी। इसमें 8 कोच होंगे। फिलहाल ये ट्रेन में एक ही चक्कर लगाएगी। शेड्यूल के अनुसार मेमू ट्रेन संख्या 01891 ग्वालियर से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। बीच में बिरलानगर, भदरौली, शनिश्चरा, रेल्होरकलां, मालनपुर, नोनेरा, रायतपुरा, गोहद, सोंधा, सोनी, आसखर, इतेहार, भिंड, फूप, उदिमोड़ में ठहराव होगा। ये ट्रेन बिरलानगर, भदरौली, रेल्होरकलां, नोनेरा, रायतपुरा, सोंधा, आसखर, इतेहार, भिंड, फूप में 1-1 मिनट रुकेगी। वहीँ शनिश्चरा, गोहद, उदीमोड़ स्टेशन पर 2 मिनट और मालनपुर में 8 मिनट रुकेगी।


वापसी में ट्रेन संख्या 01892 इटावा से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर 11 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। बता दें की लंबे समय से इस रूट पर मेमू ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होने जा रही है।


Updated : 14 April 2023 8:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top