निर्विघ्न एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर,न.सं.। भाजपा जिला ग्वालियर द्वारा बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में जिला निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया गया है कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। जिससे उन स्थानों पर शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हो सकें एवं फर्जी मतदान की संभावना को रोका जा सकें। मतदान केंद्रों पर चिन्हित दूरी पर भाजपा प्रत्याशी द्वारा लगाई टेबल पर लगे बैनर या झंडे को नहीं हटाने का स्पष्ट निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए जाएं।
वरिष्ठ नागरिक, महिला, विकलांग एवं अस्वस्थ्य मतदाता अगर अपने वाहन से मतदान करने आएं तो मतदान केंद्र के द्वार तक आने से नहीं रोका जाए। प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ द्वारा अभी तक शत प्रतिशत मतदाताओं को पर्ची नहीं बांटी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कल 16 नवंबर तक बीएलओ को निर्देशित कर 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करवाएं। ज्ञापन देने वालों में ग्वालियर महानगर के जिलाध्यक्ष अभय चैधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, महामंत्री विनय जैन, ग्रामीण महामंत्री दीपक माहौर उपस्थित थे।
