समाज के लिए बेहतर करने के लिए हुई बैठक

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Oct 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। आसमी समूह द्वारा समाज के लिए बेहतर करने के लिए सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी सदस्यों ने नए-नए तरीके बताए। चार्टर अकाउंटेंट रश्मी जैन ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर नीरू दीक्षित, रश्मि जैन, दुर्गा शर्मा, दिव्या शर्मा, अंजली बत्रा, रानू नाहर एवं विजेता सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानू नाहर द्वारा किया गया।
Next Story
