गारबेज शुल्क के विरोध में चेम्बर भवन में बैठक आज

X
By - स्वदेश डेस्क |23 Aug 2020 1:55 PM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। नगर निगम प्रशासन द्वारा आमजन पर जबरिया लगाए गए गारबेज शुल्क के विरोध पर मंथन किए जाने हेतु मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में रविवार को दोपहर 03 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि निगम प्रशासन एवं राज्य शासन की उदासीनता के चलते ग्वालियरवासियों से इस कर की जबरिया वसूली की जा रही है, जबकि ग्वालियर की निर्वाचित नगर निगम परिषद द्वारा गारबेज शुल्क के प्रस्ताव को पूर्व में दो बार खारिज किया जा चुका है। निगम प्रशासन द्वारा गारबेज शुल्क को तानाशाहीपूर्वक ग्वालियर की आमजनता पर थोपा गया है। निगम प्रशासन के इस रवैए से क्षुब्द होकर चेम्बर को मबजूरी में विरोध का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। वहीं कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि वह भी इस आंदोलन की रूपरेखा में अपनी टीम के साथ शामिल हैं।
Next Story
