प्रधानमंत्री मोदी के लिखे गीत को मीत ब्रदर्स ने किया संगीतबद्ध

ग्वालियर। ग्वालियर के निवासी रहे मीत ब्रदर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गीत को संगीतबद्ध किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह लिखा गया गीत मूल रूप से माड़ी डांडिया खेलने, नवरात्र उत्सव में शामिल होने के लिए एक गरबा (गरबो) गीत है। यह गरबा गीत गुजरात की संस्कृति की शान और विरासत है। इस गीत को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीत ब्रदर्स मनमीत व हरप्रीत ने दी।
मीत ब्रदर्स ने कहा कि वह भी सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी रचित गीत को संगीत देना बड़े ही गर्व की बात हैं। इस गीत को स्वर दिव्या कुमार ने दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनका यह पहला जुड़ाव है। मीत ब्रदर्स ने बताया कि नवरात्रि से लगभग 3-4 दिन पहले कलेक्टिव एजेंसी के माध्यम से हमे पता चला कि पीएमओ ने नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गए एक गरबा गीत के लिए संपर्क किया है तो सबसे पहले यह हमारे लिए बहुत सुखद क्षण था कि हमें प्रधानमंत्री के लिए कुछ बनाने के लिए कहा गया। हमें पता चला कि इसे मोदी जी ने लिखा है और जब हमने इसके बोल देखे तो यह बहुत अच्छे से लिखे गए थे।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने हमसे कहा कि क्योंकि यह आखिरी मिनट में हो रहा है, अगर हम इसे 4 घंटे में कर सकते हैं तो ही हमें इस प्रोजेक्ट के लिए सहमत होना चाहिए। इसलिए हमने चुनौती स्वीकार की और हमने इसे लगभग डेढ़ घंटे में पूरा किया और इसे पीएमओ के साथ साझा किया। उन्हें यह पसंद आया। हमने गुजरात के जाने माने बालीवुड गायक दिव्या कुमार को बुलाया। हमने पहला ड्राफ्ट पीएमओ के साझा किया और उनकी मंजूरी के बाद हमने पहली और दूसरी कविता तैयार की। एक बार पीएमओ और फिर खुद मोदी जी से मंजूरी मिलने के बाद हमने दिव्या कुमार के साथ पूरा गाना रिकार्ड किया। पत्रकार वार्ता में जीवाजी क्लब के सचिव तरूण गोयल भी उपस्थित थे।
