मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किया दवाओं का छिड़काव

X
By - Digital Desk |8 Nov 2023 7:00 AM IST
Reading Time: जहां भी डेंगू लार्वा पाया जा रहा है, उन पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है ।
ग्वालियर,न.सं.। शहर में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कॉलोनियों, मोहल्ले एवं घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। जहां भी डेंगू लार्वा पाया जा रहा है, उन पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है ।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जनकपुरी, सिंधी कॉलोनी सहित आस पास की कॉलोनी में, कैलाश नगर, मेवाती मोहल्ला, बारह बीघा, विनय नगर, सिटी सेंटर, गोविंदपुरी, ठाटीपुर क्षेत्र में, पिंटो पार्क, भदरौली, पुरानी छावनी, समाधिया कॉलोनी की विभिन्न गलियों में, जलालपुर, विक्रमपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य किया गया।
Next Story
