Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कैंसर पहाड़ी बनी कोरोना पहाड़ी, जगह -जगह बिखरा पड़ा है अस्पतालों का जहरीला कचरा

कैंसर पहाड़ी बनी कोरोना पहाड़ी, जगह -जगह बिखरा पड़ा है अस्पतालों का जहरीला कचरा

कैंसर पहाड़ी बनी कोरोना पहाड़ी, जगह -जगह बिखरा पड़ा है अस्पतालों का जहरीला कचरा
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के जारी कहर के बीच सभी अस्पतालों से निकलने वाले कचरे को कैंसर पहाड़ी पर फेंका जा रहा है। जोकि पूरी पहाड़ी को प्रदूषित कर जनता के लिए खतरा बढ़ा रहा है। साथ ही पेड़, हवा, पानी और जानवर कंही न कंही पूरा पर्यावरण इस प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं। साथ ही महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।


कैंसर पहाड़ी पर जगह जगह फैला अस्पतालों का कचड़ा, Medical Waste, PPE KIT, मास्क, इंजेक्शन, सिरिंज और न जाने क्या क्या हर ओर बिखरा पड़ा है। इस संबंध में में शहर के जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशासनिक अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने मुँह मोड़ लिया है। जबकि यहाँ ध्यान देने की आवश्यकता है की अस्पतालों से जो खतरनाक जहरीला वेस्ट निकल रहा है वहा कहां जा रहा है उसके डिस्पोज़ की क्या व्यवस्था है? अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही ये लापरवाही कहीं पूरे शहर के लिए मुसीबत का सबब न बन जाए। जिस संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए शासन, प्रशासन दिन-रात प्रयास कर रहा है। वह दोबारा से कहीं अनियंत्रित ना हो जाएं। समय से पहले जागना होगा। मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्यवाई की जाए।





Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top