महापौर ने अधिकारियों को दिखाई गंदगी, सभापति बोले- कर्मचारी होने के बाद भी सफाई नहीं हो रही

ग्वालियर,न.सं.। दीपोत्सव के पर्व को देखते हुए शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के संबंध में महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर एवं निगमायुक्त किशोर कन्याल ने बाल भवन में बैठक आयोजित की। बैठक में सभापति मनोज तोमर ने कहा कि कर्मचारी होने के बावजूद शहर में सफाई नहीं हो रही है। आउटर के वार्डो में हालत बहुत खराब है। नगर निगम की ट्रॉलियां कैंसर पहाड़ी के पास कचरा पटक रही है। सुबह घूमने आने वाले लोगों को बदबू आ रही है। नालियों से कचरा तो निकाल दिया जाता है, लेकिन उसे उठाया नहीं जाता।
वहीं महापौर शोभा सिकरवार ने पूर्व के वार्डो के फोटो अधिकारियों को दिखाए।बैठक में निगमायुक्त श्री कन्याल ने कहा कि शहर में स्वच्छता का कार्य वार्ड स्तर पर सिस्टम बनाकर किया जाएगा। इसके लिए हमें प्रत्येक छोटी-छोटी चीजों को प्रारंभ से ही ध्यान में रख कर स्वच्छता की दिशा में कार्य करना होगा तथा वार्ड स्तर पर ही निगरानी सिस्टम ऐसा होना चाहिए कि छोटी-छोटी समस्यायें ऊपर तक न आ पाए और उनका निराकरण वार्ड स्तर पर ही हो जाए। इसके साथ ही सभी घरों से गीला व सूखा कचरा अलग अलग करके लें। कचरा वाहन कचरे को ढक कर ही लेकर जाए। दस दिन में शहर के सभी कचरा ठीया समाप्त करें। बैठक में अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, डॉ अतिबल सिंह यादव, सत्यपाल सिंह चौहान, सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में मिले मूलभूत सुविधाएं
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के सभी 6 वार्डों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले तथा क्षेत्र में पानी, सीवर, सडक व विद्युत की सभी समस्याओं का निराकरण हो। यह बात सभापति मनोज सिंह तोमर ने ग्रामीण वार्डों की समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल से कही। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के सभी 6 वार्डों के पार्षदगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त श्री कन्याल ने कहा कि सभी वार्डों में सीवर, सफाई, पानी, सडक एवं विद्युत से संबंधित समस्याओं के निरारकण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
