शहर की विद्युत व्यवस्था देखने निकली महापौर, सडक़ों पर मिला अंधेरा

शहर की विद्युत व्यवस्था देखने निकली महापौर, सडक़ों पर मिला अंधेरा
X
अंधेरा होने पर एक दूसरे पर टालते रहे अधिकारी, कोई नहीं दे पाया जबाव

ग्वालियर,न.सं.। शहर की प्रकाश व्यवस्था को देखने निकली महापौर शोभा सिकरवार उस समय दंग रह गई जब उन्होंने देखा कि अधिकत्तर क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें बंद थी। इस दौरान जब उन्होनें निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से सवाल जबाव किए तो दोनों ही विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए।

देर शाम महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्रीमती सिकरवार ने निगम के अमले को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर कार्य करें शहर में कहीं भी अंधेरा ना रहे और अंधेरे के कारण कहीं कोई दुर्घटना ना हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

महापौर डॉक्टर सिकरवार ने सावरकर मार्ग कटोरा ताल से होते हुए कैंसर पहाड़ी वाले चौराहे से होकर शिवपुरी लिंक रोड , झांसी रोड, डीबी सिटी रोड एवं सिटी सेंटर क्षेत्र सहित अन्य विभिन्न मार्गों पर विद्युत व्यवस्था को देखा तथा कई स्थानों पर अंधेरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू एवं सुदृण रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

महापौर डॉक्टर सिकरवार ने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है, संबंधित इंजीनियर व अधिकारी प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और जहां भी लाइटें बंद पड़ी है उन्हें तत्काल चालू कराएं। विद्युत व्यवस्था में लापरवाही कतई ना करें।निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, विद्युत प्रभारी देवी सिंह राठौर सहित संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे।

Tags

Next Story