महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने शुरू किया जनसंपर्क, वार्ड 56 एवं 59 में की मुलाकात

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Jun 2022 12:51 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने रविवार को काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ वार्ड 56 एवं 59 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने जगह-जगह तिलक एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने शीतला सहाय चौराहे से नाकाचंद्रवदनी तिराहा, लभेड़पुरा, शिव कॉलोनी, दुर्गेश पुरी, पारस बिहार, न्यू पारस बिहार, देव नगर, बजरंग नगर, पारदी मोहल्ला, गली नं.5, नहर वाली माता रोड आदि मोहल्लों में जनसंपर्क किया।इससे पहले महिलाओं की एक वृहद बैठक ललितपुर कॉलोनी कार्यालय पर हुई।
Next Story
