माया सिंह ने ग्वालियर पूर्व से दाखिल किया नामांकन, भाजपा की जीत का किया दावा

X
माया सिंह ने भरा नामांकन
By - स्वदेश डेस्क |25 Oct 2023 1:46 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।
माया सिंह ने आज बुधवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिटर्निग अफसर को नामांकन पत्र दिया। इस दौरान उनके साथ ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की मप्र में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी
बता दें कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा पर भाजपा उम्मीदवार माया सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के बीच कड़ा मुकाबला है। सतीश सिकरवार वर्तमान में इस सीट से विधायक है। वहीँ माया सिंह दो बार इस सीट से विधायक रह चुकी है।
Next Story
