Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां रहैंगी तैनात

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां रहैंगी तैनात

28 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 500 गाड़ियां रखेंगी निगाह,जिला पुलिस बल के साथ असम राइफल्स, बीएसएसफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ आदि के जवान हर समय रहेंगे मुस्तैद

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। 28 नवम्बर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपना पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए हथियारबंद जवानों से लैस 500 पुलिस वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे। ये वाहन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पैनी नजर रखेंगे। इन गाड़ियों के अलावा 35 गाड़ियों में अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए बनाये गए 1726 मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस बल के 3000 सिपाहियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। जिसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल्स आदि के 2800 जवान शामिल होंगे। जिले के 300 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 170 मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है। जिसमें अर्धसैनिक बल और एसटीएस के जवान मौजूद रहेंगे। जिले में 131 सेक्टर पुलिस अधिकारी भ्रमण करेंगे इसके अलावा 131 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 40 डीएसपी और 38 इंस्पेक्टर्स पुलिस फ़ोर्स के साथ मतदान केंद्रों पर नजर रखेंगे।

Updated : 30 Nov 2018 2:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top