10 जुलाई तक कर ले शादी नहीं तो नवंबर तक करना होगा इंतजार, 35 दिन में 17 विवाह मुहुर्त

10 जुलाई तक कर ले शादी नहीं तो नवंबर तक करना होगा इंतजार, 35 दिन में 17 विवाह मुहुर्त
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के बाद से विवाह की दृष्टि से यह वर्ष काफी उत्तम रहा है। इस वर्ष जमकर विवाह हुए हैं और आगे भी होंगे। आने वाले 35 दिनों में 17 विवाह के मुहुर्त हैं जिनमें विवाह किए जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि देवशयनी ग्यारस दस जुलाई को होने के कारण इसके बाद से विवाह आदि नहीं होंगे। अत: इन दिनों में विवाह करना अति उत्तम है।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा। देवशयनी एकादशी तिथि का प्रारंभ 09 जुलाई को शाम 4.39 बजे से होगा और समाप्ति 10 जुलाई को दोपहर 02.13 बजे होगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 9 जुलाई की शाम से ही एकादशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी लेकिन हिन्दू धर्म में हर कार्य सूर्योदय से ही प्रारंभ होता है, इसलिए इस बार देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को ही रखा जाएगा।

चार माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य:-

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी के बाद चार महीने के लिए मांगलिक एवं शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चातुर्मास के लिए गहरी योग निंद्रा में चले जाते हैं। तत्पश्चात भगवान विष्णु सीधा देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास समाप्ति के साथ योग निंद्रा से जाग्रत होते हैं। उसके पश्चात शुभ एवं मांगलिक कार्य फिर से प्रारंभ हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भडल्या नवमी 8 जुलाई शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन अबूझ मुहुर्त होने के कारण विवाह, नया व्यापार और गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं।

विवाह मुहुर्त:-

  • - जून में 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख विवाह के लिए अच्छा है।
  • - जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख विवाह के लिए उत्तम मुहूर्त है।

Tags

Next Story