Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > छह दिन खुलेगा बाजार, रविवार को टोटल लॉकडाउन की तैयारी

छह दिन खुलेगा बाजार, रविवार को टोटल लॉकडाउन की तैयारी

छह दिन खुलेगा बाजार, रविवार को टोटल लॉकडाउन की तैयारी
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते अब जिला प्रशासन ने फिर से टोटल लॉकडाउन करने की तैयारी कर ली है। इसलिए अब सप्ताह में सिर्फ छह दिन ही बाजार खुलेगा। दरअसल प्रशासन ने पहले तय किया था कि रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। लेकिन इसके बाद बाजारों को व्यापारियों के हिसाब से छोड़ दिया था। जिसमें थोक बाजार रविवार और खेरीज बाजार मंगलवार को बंद रहते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी के बाद भी बाजारों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसी के चलते अब प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए रविवार को टोटल लॉकडाउन की तैयारी कर ली है। व्यापारियों को बाजार के अनुसार मंगलवार बुधवार को बाजार बंद रखने के लिए कहा गया था, लेकिन इसका पालन भी दुकानदार नहीं कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी अब रविवार को पूरा लॉकडाउन करने का विचार कर रहे हैं। जिस तरह भोपाल में शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन किया जाता है, ठीक उसी तरह ग्वालियर में भी अब रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा, लेकिन दूध, सब्जी सहित अन्य जरूरत की चीजों को राहत दी जाएगी।

निरीक्षण के लिए जारी की सूची

इधर प्रशासन द्वारा बाजारों में विभिन्न प्रतिष्ठानों, मंदिरों, मॉल के निरीक्षण के लिए अलग-अलग चेक लिस्ट जारी करते हुए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जो निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें एकांकी दुकानों के लिए, कार्य स्थल पर संक्रमण नियंत्रण, धार्मिक स्थलों के निरीक्षण, शॉपिंग मॉल व्यवस्था, होटल एवं अन्य अतिथि प्रबंधन इकाईयों के निरीक्षण के लिए चेक लिस्ट तैयार की गई है। चेक लिस्ट के अनुसार अधिकारी निरीक्षण करेंगे और फार्मेट भर कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

इनका कहना है

रविवार को पूरा बाजार बंद करने पर विचार चल रहा है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाएंगे।

किशोर कन्याल

एडीएम

Updated : 24 Jun 2020 9:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top