मानसिक आरोग्यशाला में शुरू होगा डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक मेडिसिन पाठ्यक्रम

ग्वालियर | मानसिक आरोग्यशाला में अब जल्द ही साइकियाट्रिक मेडिसिन कोर्स शुरू होगा। जिसको लेकर आरोग्यशाला प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है और आगामी सप्ताह एमसीआई द्वारा नियुक्त कॉलेज ऑफ फिजीशियन एंड सर्जन मुंबई की टीम निरीक्षण करने आएगी। रिपोर्ट के बाद डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक मेडिसिन कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी और प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे। दरअसल मानसिक आरोग्यशाला में पूरे मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, राजस्थान के समीपवर्ती जिलों से मनोरोगी इलाज कराने आते हैं। मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेे, इस बात को ध्यान में रखते हुए मानसिक आरोग्यशाला की संचालक डॉ. ज्योति बिंदल ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से यह कोर्स संचालित करने के लिए अनुमति मांगी थी।
एमसीआई की अनुमति मिलने के बाद इस कोर्स के लिए कॉलेज ऑफ फिजीशियन एंड सर्जन मुंबई की टीम नियुक्त की गई है। यह टीम आगामी सप्ताह में ग्वालियर आकर आरोग्यशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट एमसीआई को सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मानसिक आरोग्यशाला को रीहेबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) ने एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। इस कोर्स में प्रवेश भी शुरू हो चुके है।
