प्रभावी कार्रवाई कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास कराएं

प्रभावी कार्रवाई कर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास कराएं
X
जिलाधीश ने अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए दिशा निर्देश

ग्वालियर। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी प्रभावी कार्रवाई करें और क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास करांए। व्यवहार में नम्र रहें पर कर्तव्य निर्वहन में पूरी दृढ़ता रहे। यह निर्देश जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने सेक्टर अधिकारियों एवं उनके साथ संलग्न पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। शनिवार को बाल भवन में दो सत्रों में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी, एफएसटी व एसएसटी की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय व संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधीश श्री सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी ईवीएम से मतदन करने की प्रक्रिया का भलीभांति प्रशिक्षण लेकर मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका भी निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस का पहला घंटा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान यदि किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम से मतदान में कोई तकनीकी दिक्कत आए तो प्रशिक्षण ले चुके सेक्टर मजिस्ट्रेट उसे आसानी से दूर कर सकेंगे। उन्होंने बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसएसटी, एफएसटी की समस्यायें सुनीं और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

संदिग्ध वाहन बिना जांच के आगे बढ़े

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि एफएसटी व एसएसटी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना जाँच के आगे नहीं बढऩे दें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को सभी क्रिटिकल व बल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही अन्य मतदान केन्द्रों पर भी पुलिस बल मौजूद रहेगा। कम्युनिकेशन प्लान के तहत सभी मतदान केन्द्रों से सतत संपर्क रहेगा और जरूरत होने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा।

1500 मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग

जिले के कुल 1662 मतदान केन्द्रों में से लगभग 1500 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी। इसको लेकर जिलाधीश श्री सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के अलावा पर्याप्त संख्या में विभिन्न टीमों के साथ वीडियो कैमरा उपलब्ध रहेंगे। इसलिए कुल मिलाकर साढ़े चार हजार से अधिक कैमरों की निगरानी में जिले के सभी वोटर रहेंगे।

Tags

Next Story