पार्को के रखरखाव के लिए मासिक योजना बनाएं: सिंह

पार्को के रखरखाव के लिए मासिक योजना बनाएं: सिंह
X
पार्कों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों को लेकर मंथली प्लान तैयार किया जाए। इससे पार्कों में चल रहे जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्यों को गति मिल सके।

ग्वालियर,न.सं.। शहर के पार्कों के रखरखाव को लेकर नगर निगम आयुक्त ने सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्कों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों को लेकर मंथली प्लान तैयार किया जाए। इससे पार्कों में चल रहे जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्यों को गति मिल सके।

इसके साथ ही हर दूसरे-तीसरे दिन पार्कों का निरीक्षण करें और देखें कि किस पार्क में क्या कार्य बाकी है और क्या काम हो चुका है। इसके अलावा पार्कों में लाइटिंग, घास की कटाई और पौधरोपण का कार्य भी समय-समय पर किया जाता रहे। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल सहित सभी पार्क पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Tags

Next Story