सत्य-अहिंसा के सिद्धांत पर चले महाराजा अग्रसेन: शेजवलकर

सत्य-अहिंसा के सिद्धांत पर चले महाराजा अग्रसेन: शेजवलकर
X
दीप प्रज्वलित कर किया अग्रसेन मेले का शुभारंभ

ग्वालियर। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को जीवाजी क्लब में श्री अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय अग्रसेन मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल रहे।

इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि अग्रवाल समाज का इतिहास समृद्धशाली रहा है, महाराजा अग्रसेन सत्य अहिंसा के सिद्धांत पर चले, हमें उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज पूरे भाईचारे के साथ कार्य करता है समाज में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि श्री गोयल ने कहा कि यहां महिलाओं और बच्चों की रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं इससे उनके कार्यों में निखार आता है। अग्रवाल समाज हमेशा ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके लिए आयोजकों को बधाई। प्रारंभ में स्वागत भाषण महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल ने दिया। अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम संयोजक अजय बंसल, संजीव अग्रवाल कुक्कू, महामंत्री नरेंद्र सिंघल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, अरविंद दूदावत, हरीबाबू गोयल, तरुण गोयल, दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सनी,रवि गुप्ता, अरुण बंसल, रवि गर्ग, मोहन गर्ग, शैलेंद्र बंसल, रामनाथ अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, रेखा अग्रवाल, सुधा बंसल आदि ने किया। आयोजन की रूपरेखा पर संयोजक अजय बंसल ने प्रकाश डाला। संचालन संजीव अग्रवाल कुक्कू ने किया।





यह रहे विजेता:-

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसके विजेताओं में कुकिंग प्रतियोगिता मीठे व्यंजन में अनीता अग्रवाल प्रथम, कनिका अग्रवाल एवं ज्योति जैन द्वितीय, नेहा जैन तृतीय, प्रेम बंसल चतुर्थ एवं राधिका अग्रवाल पांचवे स्थान पर रहीं। वहीं चन्द्रयान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में अण्डर 14 में कनक गोयल प्रथम, नयन सिंघल द्वितीय, अदिति अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 7 में कृष्णम अग्रवाल प्रथम, तनिष्क अग्रवाल द्वितीय, शिविका तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा फूलों की रंगोली, बच्चों का नृत्य, सास-बहू की नोंक-झोंक, साड़ी में श्रीमती प्रतियोगिताएं के साथ तत्कालिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं।

पुरस्कार एवं सम्मान समारोह आज:-

मेले के द्वितीय दिवस भी 19 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ गरबा डांडिया होगा। रात्रि 7:30 बजे से पुरस्कार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 500 से अधिक पुरस्कार बांटे जाएंगे।

Tags

Next Story