Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 13 अस्पतालों का पंजीयन रद्द, बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर से नहीं कर रहे थे डिस्पोज

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 13 अस्पतालों का पंजीयन रद्द, बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर से नहीं कर रहे थे डिस्पोज

ग्वालियर-चंबल अंचल के 59 अस्पतालों पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई, 13 अस्पतालों का पंजीयन (कंसेंट) रद्द किया है और 11 अस्पतालों को दिया नोटिस

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की  बड़ी कार्रवाई, 13 अस्पतालों का पंजीयन रद्द,  बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर से नहीं कर रहे थे डिस्पोज
X

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में संचालित 59 अस्पतालों पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सेंगर ने बताया कि 13 अस्पतालों का पंजीयन (कंसेंट) रद्द किया है, जबकि 11 अस्पतालों को बंद करने का निर्देश (क्लोजर डायरेक्शन) जारी किया गया है। वहीं 35 अस्पतालों को क्लोजर (बंद करने के लिए) नोटिस जारी किया है। इन अस्पतालों में रोज सैकड़ों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर से निष्पादित (डिस्पोज) नहीं किया जा रहा। साथ ही जल-वायु प्रदूषण नियंत्रण के भी कोई उपाय नहीं किए जा रहे। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में 50 से अधिक अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार, शहर में कई अस्पताल मरीजों का इलाज तो कर रहे हैं, लेकिन बॉयोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन इंसीनरेटर के माध्यम से नहीं कर रहे। इससे प्रदूषण फैलने के साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। बोर्ड के आदेश के बाद इन अस्पतालों पर सीधे तौर पर कार्रवाई हो सकेगी।

इन्हें बंद करने के निर्देश-

एमएलबी हॉस्पिटल (मुरार), भरत हॉस्पिटल, एमडी हॉस्पिटल, टाईम हॉस्पिटल, श्याम हॉस्पिटल (चारों अस्पताल, ग्राम रतवई, मुरार), सिद्धीविनायक मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल (दतिया), एसबीएम हॉस्पिटल (एबी रोड), मुदगल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर (सागरताल रोड), आयुष हॉस्पिटल (हुजरात रोड), एनएस मेमोरियल चेरिटेबल हॉस्पिटल (भांडेर), श्री विनायक मल्टीस्पेशलिटी एंड रिसर्च सेंटर (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दतिया)।

Updated : 13 April 2024 12:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top