भगवान महावीर स्वामी का हुआ अभिषेक, भक्तिभाव से किया पूजन

ग्वालियर, न.सं.। लाला गोकुलचंद जैन मंदिर लोहामंडी में शांति महामंडल विधान का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई। तत्पश्चात आगरा से पधारे प्रतिष्ठाचार्य राकेश जैन के मार्गदर्शन में मंत्रोचार के साथ विधान का पूजन कराया गया। विधान में सौधर्म इंद्र मनीष कुमार जैन, अरुणा जैन, मुकेश कुमार जैन, पल्लवी जैन, मोहित जैन एवं नमिता जैन सहित वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के चरणों में अष्टद्रव के अर्घ समर्पित किए।
इस अवसर पर पंडित राकेश जैन ने कहा कि यह मानव का जीवन हमको मिला है तो अपने जीवन को सार्थक अवश्य बनाएं। हमें चिंतन करना होगा कि इस जीवन का उद्देश्य क्या है। क्या मात्र कमाने और खाने के लिए मिला है यह जीवन। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्वांत अहिंसा और अपरिग्रहवाद को जीवन में उतारने का प्रयास करें। अपने प्रत्येक कार्य को अहिंसात्मक तरीके से करें।
