Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > भगवान कार्तिकेय मंदिर के खुले पट, भक्तों ने किए दर्शन

भगवान कार्तिकेय मंदिर के खुले पट, भक्तों ने किए दर्शन

भगवान कार्तिकेय मंदिर के खुले पट, भक्तों ने किए दर्शन
X

ग्वालियर। जीवाजीगंज मार्ग स्थित भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट एक वर्ष बाद शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा की रात 12 बजे खुले जो शनिवार की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भक्तों ने भगवान कार्तिकेय के दर्शन किए। भक्तों का प्रवेश लाइनों में लगकर कराया गया।


पट खुलते ही भगवान कार्तिकेय का अभिषेक कर श्रंगार कराया गया। इसके बाद सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया जो रात तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही और मंदिर के सामने से गुजरने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया, जिससे वाहनों का प्रवेश नहीं हो सके। मंदिर पहुँचकर भक्तों ने भगवान को पुष्प और प्रसाद चढ़ाया व मन्नत भी मांगी। मंदिर के पुजारी जमुना प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह मंदिर 400 वर्ष पुराना है। यहां आने वाले सभी भक्तों की मन्नत भी पूरी होती है।

Updated : 22 Nov 2021 7:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top