शराब तस्कर कार के साथ गिरफ्तार, आधा लाख से ज्यादा की शराब बरामद

ग्वालियर, न.सं.। कार में भरकर अवैध शराब ठिकाने लगाने जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने कार से देशी शराब की दो दर्जन से ज्यादा पेटियां बरामद की। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर साथी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
बहोड़ापुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार से सागरताल पर अवैध शराब की खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तस्करों की तलाश में चैकिंग शुरू कर दी। सरकारी मल्टी सागरताल के पास लाल रंग की कार क्रमांक एमपी 07 ईए 2601 आती दिखी। पुलिस को देखकर कार से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया। पुलिस ने कार में सवार रामू पुत्र राजेन्द्र जाटव निवासी ग्राम किठोदा भितरवार हाल ए ब्लाक मकान नम्बर 102 सागरताल सरकारी मल्टी को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अवैध देशी शराब की 18 पेटियां भरी हुई थी। पकड़ी गई शराब 78 हजार रुपए की है। रामू के साथी का नाम मोनू शिवहरे बताया गया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गोरखधंधे के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
रामू के सरकारी क्वाटर में मिला दरोगा
रामू को बहोड़ापुर लेकर उसके सरकारी मल्टी में क्वाटर लेकर पहुंची। यहां पर पुलिस को उननिरीक्षक जनदेव जाटव मिला। जनदेव इस समय गुना में पदस्थ है और मुरैना किसी काम से आए थे। पुलिस उपनिरीक्षक को पकडक़र अपने थाने ले गई और पूछताछ के बाद पुष्टि होने के बाद उन्हें छोड़ दिया।
