आज शाम छह बजे बंद हो जाएगी जिले की मदिरा की दुकानें

X
By - Digital Desk |15 Nov 2023 5:00 AM IST
Reading Time: मदिरा के अवैध विक्रय के लिए आबकारी विभाग के द्वारा सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 18002330043/ 07512457220 जारी किए हैं।
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ग्वालियर जिले में स्थित सभी कंपोजिट मदिरा दुकाने, रेस्टोरेंट एवं होटल बार 15 नवम्बर बुधवार को शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी तथा मतदान समाप्ति तक पूर्णता बंद रहेंगे। उक्त अवधि के दौरान किसी भी तरह के मदिरा का विक्रय, विनिर्माण एवं सेवन पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। मदिरा के अवैध विक्रय के लिए आबकारी विभाग के द्वारा सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 18002330043/ 07512457220 जारी किए हैं। उक्त नंबर पर अवैध मदिरा संबंधी सूचनाओं दी जा सकती है।
Next Story
