समग्र आईडी में ई-केवाईसी से घर बैठे करें आधार कार्ड लिंक

समग्र आईडी में ई-केवाईसी से घर बैठे करें आधार कार्ड लिंक
X

ग्वालियर,न.सं.। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समग्र पोर्टल को लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को परिवार समग्र आईडी व परिवार सदस्य आईडी उपलब्ध कराया जाता है। नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों का आधार कार्ड समग्र आईडी के साथ लिंक होना जरूरी है।

अत: मध्य प्रदेश निवासी कुछ आसान प्रक्रियाओं द्वारा अपने समग्र आईडी को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक नोडल जनकल्याण अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने दी। साथ ही बताया कि अब शासन के निदेर्शानुसार सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी में आधार लिंक होना आवश्यक है। इसके लिए नागरिक अपने समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड को जोडऩे या लिंक के लिए नागरिक को सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाना होगा।

Tags

Next Story